करण जौहर ने मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ के अधिकार खरीदे…

करण जौहर ने मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ के अधिकार खरीदे…

मुंबई, 25 मार्च। फिल्मकार करण जौहर की निर्माण कम्पनी ‘धर्मा एंटरटेनमेंट’ और ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ ने मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं। फिल्म निर्माता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फिल्म ‘हृदयम’ में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल नजर आए थे। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो इस साल 21 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और समीक्षकों ने भी इसकी काफी सराहना की थी।

करण जौहर (49) ने ट्वीटर पर फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाने के अधिकार खरीदने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपके साथ इस खबर को साझा करते हुए बेहद अच्छा और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि ‘धर्मा एंटरटेनमेंट’ और ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ ने मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं।’’ मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ के लेखक और निर्देशक विनीथ श्रीनिवासन हैं। इसका निर्माण विशाख सुब्रमण्यम की निर्माण कम्पनी ‘मेरीलैंड सिनेमाज’ ने किया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…