होटल पर फायरिंग, ग्राहक समेत 2 की मौत…
हाजीपुर, 25 मार्च। बिहार के वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक होटल पर गोलीबारी कर दी, जिसमे होटल मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 के चौरसिया चौक के समीप बसंत विहार लाइन होटल पर गुरुवार देर शाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में गोली लगने से एक परिवार के चालक और होटल मालिक के भाई की मौत हो गई।
हाजीपुर (सदर) के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राघव दयाल ने बताया कि मृतकों की पहचान सुल्तानपुर निवासी लाला राय और होटल काउंटर पर बैठे होटल मालिक के भाई विवेक उर्फ पेंटर के रूप में की गई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के समझाए जाने के बाद लोग सड़क से हट गए। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपराधी एक बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर भाग निकले। सूत्रों का कहना है कि मामला होटल मालिक से किसी बात को लेकर विवाद का सामने आ रहा है। अपराधी होटल मालिक को निशाना बनाने आए थे। दयाल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…