टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहनों की कीमत एक अप्रैल से बढ़ाएगी…
नई दिल्ली, 22 मार्च। वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि वह अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 2 से 2.5 फीसदी तक बढ़ाएगी। यह मूल्यवृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि इस्पात, एल्युमीनियम और अन्य कीमती धातुओं समेत जिसों और अन्य कच्ची सामग्री की कीमतें बढ़ने के कारण उसे वाणिज्यिक वाहनों के दामों में वृद्धि करना पड़ रही है।
पिछले हफ्ते मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कहा था कि वह एक अप्रैल से अपने वाहनों की कीमत तीन फीसदी तक बढ़ाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट