यूक्रेन संकट से संवेदनशील रूप से निपट रहा इजराइल : बेनेट…

यूक्रेन संकट से संवेदनशील रूप से निपट रहा इजराइल : बेनेट…

यरुशलम, 21 मार्च। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थता की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की अपील के बाद उनका देश विभिन्न जटिल विचारों को संतुलित करते हुए मॉस्को और कीव से बेहद संवेदनशील, उदार एवं जिम्मेदार तरीके से बातचीत कर रहा है। इजराइल के मुख्य हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से मुखातिब बेनेट ने कहा, “इजराइल पहले दिन से ही अलग-अलग माध्यमों से यूक्रेन को मानवीय सहायता पहुंचाता आ रहा है।” बेनेट हवाईअड्डे पर एक सहायता दल को यूक्रेन रवाना करने के लिए आए थे, जो पोलैंड की सीमा पर शरणार्थियों के लिए एक फील्ड अस्पताल बनाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…