प्रवासी भारतीयों ने लंबी अवधि के पर्यटन, ई-पर्यटन वीजा बहाल करने के कदम का स्वागत किया…

प्रवासी भारतीयों ने लंबी अवधि के पर्यटन, ई-पर्यटन वीजा बहाल करने के कदम का स्वागत किया…

न्यूयॉर्क, 17 मार्च। प्रवासी भारतीयों ने कोविड-19 महामारी के चलते निलंबित किए गए लंबी अवधि के पर्यटन और ई-पर्यटन वीजा बहाल करने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

प्रवासी भारतीयों ने कहा कि यह कदम उनके मूल देश की यात्रा को आसान बनाएगा।

भारत सरकार ने अमेरिकी नागरिकों के लिए पुरानी वैध लंबी अवधि (10 साल) के और नियमित (पेपर) पर्यटन वीजा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है।

न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बुधवार को कहा कि अमेरिकी नागरिकों के लिए नया नियमित पर्यटन वीजा जारी करने का भी फैसला किया गया है।

इसमें कहा गया है कि इसके अलावा,तीन विकल्पों (एक महीना, एक साल और पांच साल)के तहत ई-पर्यटन वीजा बहाल किया जाएगा, जो मार्च 2020 से निलंबित है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियमित पर्यटन वीजा/ई-पर्यटन वीजा (सिर्फ एक महीना ठहरने के लिए) भी जारी रहेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…