रूस व आर्थिक मुद्दों पर चर्चा के लिए शी से बात करेंगे बाइडन…
वाशिंगटन, 17 मार्च। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन के खिलाफ रूसी युद्ध तथा अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक प्रतिस्पर्धा पर विचार विमर्श करने के लिए अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से शुक्रवार को फोन पर बातचीत करेंगे।
ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पसकी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कल होने वाली बातचीत की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि यह अमेरिका और चीन के बीच ‘निर्बाध संचार’ को कायम रखने के बाइडन प्रशासन के प्रयास का हिस्सा है।
इस फोन कॉल के बाद सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के वरिष्ठ विदेश नीति सलाहकार यांग जिएशी के बीच सात-घंटे लंबी बैठक होगी।
अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चीन ने रूसी दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया है जो पुतिन की सेना द्वारा यूक्रेन पर रासायनिक या जैविक हथियारों से हमला करने का एक बहाना हो सकता है। ऐसी भी खबरें हैं कि रूस ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों और युद्ध में यूक्रेन द्वारा मिल रहे कड़े प्रतिरोध के बाद चीन से सहयोग की मांग की है। हालांकि क्रेमलिन ने इस खबर का खंडन किया है।
बातचीत के दौरान सुलिवन रूस के संबंध में चीन के रुख में और अधिक पारदर्शिता चाहते हैं और उन्होंने एक बार फिर कहा है कि प्रतिबंधों से बचाने के लिए रूस को चीन द्वारा यदि मदद दी जाती है तो यह शी प्रशासन के लिए महंगा साबित हो सकता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…