पाकिस्तान के तीन विकेट पर 254 रन…
कराची, 16 मार्च। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अब्दुल्ला शफीक को लगातार दूसरा शतक जड़ने से वंचित किया जिससे पाकिस्तान ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन लंच तक तीन विकेट पर 254 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के 506 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 252 रन और बनाने हैं या मैच ड्रॉ कराने के लिए कम से कम 62 ओवर खेलने होंगे। कमिंस ने लंच से पहले शफीक की लगभग आठ घंटे चली 96 रन की पारी का अंत किया। स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपका। स्मिथ ने ही 20 रन के निजी स्कोर पर शफीज का कैच टपकाया था जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 305 गेंद का सामना किया। लंच के समय कप्तान बाबर आजम 283 गेंद में 133 रन बनाकर खेल रहे थे। वह आज 102 रन से आगे खेलने उतरे। रावलपिंडी में ड्रॉ रहे पहले टेस्ट में करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले शफीक ने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए 228 रन की साझेदारी की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट