मिताली और झूलन ने स्वीकार किया, शीर्ष क्रम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया…
माउंट मोनगानुई, 16 मार्च। भारतीय कप्तान मिताली राज और सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बुधवार को कहा कि शीर्ष क्रम की बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में वे जल्द ही अपने प्रदर्शन में सुधार करेंगी।
गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को भारत को सिर्फ 134 रन पर समेट दिया और फिर 31.2 ओवर में चार विकेट शेष रहते जीत दर्ज की। लीग चरण में लगातार तीन मैच गंवाकर अभियान शुरू करने वाले इंग्लैंड की यह पहली जीत है।
मिताली ने मैच के बाद कहा, ‘‘निश्चित तौर पर शीर्ष क्रम में हम साझेदारी नहीं कर पाए, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। हमने 200 से अधिक रन बनाने के बारे में सोचा था और अगर ऐसा होता तो कोई भी टीम इस मैच को जीत सकती थी।’’
आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले मुकाबले के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच में क्षेत्ररक्षण इकाई के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि हम इसे जारी रखेंगे। बल्लेबाजी चिंता की बात है लेकिन अगले मैच में हम इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे, हमें ऐसी टीम के खिलाफ खेलना है जो अभी तक किसी से नहीं हारी है।’’
झूलन भी मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मिताली से सहमत दिखीं। झूलन ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हां इस समय हमारा शीर्ष क्रम उस तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है जैसा हमने उम्मीद की थी लेकिन मुझे यकीन है कि हमें इसे लेकर सकारात्मक रहना होगा क्योंकि अतीत में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जिस तरह सोच रहे थे उन्होंने उस तरह बल्लेबाजी नहीं की लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगी।’’
हर के बावजूद भारत आठ टीमों की अंक तालिका में चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार है। भारत ने चार मैच में से दो जीते हैं जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड चार मैच में दो अंक के साथ छठे स्थान पर है। झूलन ने कहा, ‘‘यह सबसे बड़ा मंच है, सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि अगले मैच में वे मजबूत वापसी करेंगी।’’ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250वां विकेट हासिल करने के संदर्भ में झूलन ने कहा, ‘‘जब मैंने शुरुआत की थी तो इस बारे में कभी नहीं सोचा था। मैं सिर्फ मैदान पर उतरकर प्रदर्शन करना चाहती हूं।’’ भारत अपने अगले मैच में आकलैंड में 19 मार्च को अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट