अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर…
भागवत कथा का शुभारंभ एवं 121 सुहागिन महिलाओं को प्रमुख सिंगार का सामान भेंट किया गया…
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति की विनीत खंड 1,2,3,4,5 पांचों समितियों के संयुक्त तत्वाधान में शिव सुंदरम पार्क विनीत खंड गोमती नगर में महिलाओं के संस्कार,आध्यात्मिक ,ज्ञान,कल्याण , शिक्षा हेतु भागवत कथा का आयोजन किया गया l
आचार्य पवन कृष्ण मिश्रा जी व्यासपीठ से महिलाओं के स्वालंबन स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार एवं महिला सशक्तिकरण,वेदों,पुराणो, आदि में दिए गए वर्णनो का उदाहरण देते हुए उन्होंने माता सीता,मीरा,अहिल्या,कुंती, द्रोपति, शकुंतला तथा अनेकों विदुषी महिलाओं के द्वारा समाज के हित में किए गए कार्यों का वर्णन किया l नारी के त्याग,तपस्या शौर्य की गाथा को सुनाई तथा बीच बीच गीत,भजनों वा जयकारों की गूंज भी होती रही l
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती नंदिनी मिश्रा को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए रक्षा मंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राघवेंद्र शुक्ल ने प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर नंदनी मिश्रा का स्वागत किया l
इस अवसर पर महासमिति की महिला प्रभारियों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर “121 सुहागिन महिलाओं को पांच प्रमुख सिंगार का सामान” भेंट किया गया
उक्त कार्यक्रम में महासमिति अध्यक्ष डॉ बीएन सिंह सचिव श्री आलोक मिश्रा,कर्नल एन पांडे जी,शिव सेवक उपाध्याय,आनंद त्रिवेदी,राकेश त्यागी, प्रतिभा शाही, नीलम,मोनिका,सीमा,शिखा दुबे राकेश यादव लक्ष्मी यादव अमन यादव सुमित मिश्रा आदि सैकड़ों महासमिति के कार्यकर्ता सपरिवार उपस्थित रहे l
अजय तिवारी
प्रचार सचिव
गोमती नगर जनकल्याण महासमिति
8181814204
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…