पत्थर की दीवारों को औरत ही घर बनाती है – शीरी गुल…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सपा महिला सभा महानगर की महिलाओं एवं पदाधिकारियों ने संकल्प लेते हुए कहा यह कोई रहस्य नहीं है कि महिला ही भविष्य है दुनिया भर में महिलाओं ने अपना नाम इतिहास में दर्ज किया है.
समाजवादी महिला सभा की महानगरअध्यक्ष शीरी गुल ने अध्यक्षता करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामना देते हुए कहा की महिलाओं ने शिक्षा ,सांस्कृतिक,राजनीतिक ,सामाजिक, आर्थिक, खेल में विशेष उपलब्धियों हासिल की है.
महानगर अध्यक्ष शीरी गुल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर महिलाओं के प्रति रूढियों और भेदभाव की भावनाओं से मुक्त होने का आह्वान किया एवं संकल्प दिलाया ।
डॉ0 सलमा नासिर ने कहा नारी हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थर की दीवारों को औरत ही घर बनाती है.
सभ्यता का युग तब आएगा
जब औरत की मर्ज़ी के बिना
कोई औरत को हाथ नहीं लगाएगा.
हर दुख दर्द सहकर वो मुस्कुराती है,
पत्थर की दीवारों को औरत ही घर बनाती है.
महानगर सचिव मृदुला यादव ने कहा कि
किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की औरतों की उन्नति से मापी जा सकती है.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी सपा महिला सभा महानगर अध्यक्ष के निवास एवं कैम्प कार्यालय गुइंयाबाग पर हुई।
मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष शीरी गुल डॉ0 सलमा नासिर मृदुला यादव हुसरा एकता शर्मा महजबीन सरिता यादव नाहिद जोया सायरा बानो शुमबुल शम्सा शमा रूबी राबिया भगवती सैनी मेहशर बुशरा तलत कामनी फरहत रुबीना व्यवस्था में सहयोग धर्मेन्द्र यादव ने किया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…