*ट्रक से पुलिसकर्मी को फेंका: टोल के पास पशुओं से भरा वाहन पकड़कर थाने ले जा रहे थे, कुचलने का प्रयास*
*पलवल, 03 मार्च।* पशु तस्करों को पशुओं सहित पकड़कर ला रहे एक पुलिसकर्मी को ट्रक से फेंककर तस्कर फरार हो गए। इस दौरान ट्रक के चालक ने पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास भी किया। चांदहट थाना पुलिस ने हिदू सुरक्षा दल के सदस्य की शिकायत पर एक नामजद सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गांव रहराना निवासी हिदू रक्षा दल के जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र की सूचना पर दो मार्च की रात को 12 बजे केजीपी एक्सप्रेस पर पुलिस ने छज्जूनगर टोल के समीप पशुओं को भरकर ले जा रहे ट्रक को काबू किया था। ट्रक चालक जिला नूंह के घासेडा गांव निवासी रिजवान से पशुओं से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, परंतु वह पेश नहीं कर पाया। ट्रक की तलाशी लेने पर 32 भैंस मुंह व पैर से बंधी हुई मिली। चालक रिजवान को ट्रक को थाने ले जाने के लिए कहा गया। ट्रक को थाने ले जाने के लिए पुलिसकर्मी कर्मबीर को ट्रक में बैठा दिया गया। इसी दौरान चालक ट्रक को नूंह की तरफ लेकर भागने लगा। पुलिसकर्मी कर्मबीर ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें जान से मारने की नीयत से ट्रक से फेंक दिया। सड़क पर पड़े पुलिसकर्मी पर ट्रक का पहिया चढ़ाकर कुचलने का प्रयास भी किया। पुलिसकर्मी ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद ट्रक चालक पशुओं सहित मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी तेजपाल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक नामजद सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।