पुलिसकर्मियों पर बुजुर्ग को पीटने का आरोप…
फिरोजपुर झिरका। सिटी पुलिस के जवानों पर एक बुजुर्ग को पीटने का आरोप लगा है। पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्ग के साथ की गई मारपीट को लेकर बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने डीएसपी सतीश वत्स से मुलाकात कर दोषियान पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। डीएसपी ने शिकायत के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना प्रबंधक अरविद कुमार को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।
बुजुर्ग से मारपीट मामले में वार्ड एक निवासी फारुक ने डीएसपी को शिकायत देकर आरोप लगाया कि 12 फरवरी को उनके भाई हनीफ की पड़ोस में रहने वाले लोगों से कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद पड़ोसियों द्वारा भाई हनीफ के खिलाफ सिटी पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत आने के बाद से ही सिटी पुलिस के पुलिसकर्मी हनीफ को लगातार तीन-चार दिनों तक रोज पुलिस चौकी बुलाते और शाम को छोड़ देते थे। आरोप है कि 16 फरवरी को पुलिसकर्मी पीड़ित हनीफ के घर आए और मोटरसाइकिल को उठा ले गए। पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल को छोड़ने की एवज में पीड़ित से रुपये लिए थे। पीड़ित के स्वजन ने शिकायत में बताया कि 28 फरवरी को एक बार फिर से पुलिसकर्मी हनीफ के घर आए और उसे लात घूंसों से मारपीट कर चौकी ले गए। पुलिसकर्मियों ने हनीफ को चौकी लाकर बाहरी लोगों के कहने पर इतना पीटा की उसकी तबीयत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों द्वारा स्वजन को सूचना दी गई, जिसके बाद वो हनीफ को पुलिस चौकी से अस्पताल ले गए। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके अंगों पर चोटें दिखाई दीं। हनीफ के साथ पुलिस द्वारा की गई पिटाई को लेकर इसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। बुधवार को इसी सिलसिले में क्षेत्र के मौजिज लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी से मुलाकात कर उन्हें दोषियानों पर कार्रवाई हेतु एक शिकायत सौंपी। इस बारे में पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, उमर सरपंच पाड़ला, मेवात विकास सभा के प्रधान सलामूदीन ने आरोप लगाया कि सिटी पुलिस द्वारा की गई बुजुर्ग के साथ बर्बरता बर्दाश्त के बाहर है। हमारी पुलिस के उच्च अधिकारियों से अपील है कि वे इस मामले की स्वतंत्र तरीके से जांच कर दोषियान पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दें। उधर विधायक मामन खान इंजीनियर ने इस बाबत हरियाणा के डीजीपी से मुलाकात कर दोषियान पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। डीजीपी ने मामले के संदर्भ में कार्रवाई का भरोसा दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…