पुलिस वाला ‘जीजा’ न आया काम: साले के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई से भड़का एसआई…

पुलिस वाला ‘जीजा’ न आया काम: साले के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई से भड़का एसआई…

थाने में खूब किया हंगामा, दी वर्दी उतरवाने की धमकी…

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में सोमवार रात तेज संगीत बजाने पर पुलिस ने एक एसआई के साले के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर दी। इस पर एसआई भड़क गया और थाने पहुंचकर हंगामा करने लगा। थाने में कनिष्ठ कर्मचारियों को रौब दिखाते हुए धमकाया और वरिष्ठ अधिकारियों से बदसलूकी की। पुलिस की तरफ से मामले में डीपी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ अधिकारी एसआई के खिलाफ जांच कर रहे हैं।

आरोपी एसआई पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाने में तैनात है। उसका साला प्रीत विहार इलाके में रेस्टोरेंट चलाता है। सोमवार रात 1:30 बजे उसके रेस्टोरेंट पर तेज आवाज में संगीत बज रहा था। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे दी। पुलिस मौके पहुंची और म्यूजिक सिस्टम जब्त कर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसआई तुरंत प्रीत विहार थाने पहुंच गया और साले के खिलाफ कार्रवाई करने से मना करने लगा। पुलिसकर्मियों ने नहीं माना तो हंगामा शुरू कर दिया। तभी एक इंस्पेक्टर पहुंच गए तो उनसे भी बदसलूकी की। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…