राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च 2022 में अधिकतम पारिवारिक मामलों के निस्तारण हेतु अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन…

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च 2022 में अधिकतम पारिवारिक मामलों के…

निस्तारण हेतु अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन…

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मथुरा डॉ विदुषी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2022 को मध्यान्ह 02.30 बजे से परिवार न्यायालय मथुरा स्थित विश्राम कक्ष में किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मथुरा श्री अरविंद कुमार शुक्ला एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मथुरा द्वारा यह निर्देश दिए गए कि उपस्थित अधिवक्तागण राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च 2022 में अधिकतम पारिवारिक मामलों का निस्तारण कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अपने स्तर से अपने वादकारियों से संपर्क कर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अवगत कराएं। उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…