पार्टी प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय पर वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या…
इटावा, 02 फरवरी। जनपद में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के चुनावी कार्यालय में 65 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों के वृद्ध को मृत घोषित करने पर घबराए प्रत्याशी और उनके समर्थक शव को जिला अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
इस बात की सूचना जैसे ही मृतक के घर वालों को हुई तो जिला अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त कर सपा प्रत्याशी और उसके भाई पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के घरवालों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने में जुटी है।
मृतक देवेंद्र यादव के पुत्र पंकज यादव ने बताया कि उसके पिता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य के पिता व पूर्व सांसद रामसिंह शाक्य के सुरक्षाकर्मी के तौर पर काम करते थे। वह कुछ दिनों पहले कार्यमुक्त हुए थे। राम सिंह शाक्य के बेटे सर्वेश शाक्य को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने के बाद वह उनके लिए चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे। बीती रात उसके पिता देवेंद्र यादव पार्टी प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय पर गए थे, जहां पर किसी बात को लेकर पार्टी प्रत्याशी और उनके पिता के बीच कोई विवाद हुआ। विवाद के बाद पीट पीटकर उनके पिता की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी दिए बिना उनके पिता के शव को पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य जिला अस्पताल में लावारिस अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपी सपा प्रत्याशी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने बताया कि बीती रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत 65 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के परिजनों के द्वारा दी हुई तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…