उप्र में तेजी से घट रहा कोरोना का ऐक्टिव केस: योगी…

उप्र में तेजी से घट रहा कोरोना का ऐक्टिव केस: योगी…

टीम-09 की बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश…

लखनऊ, 02 फरवरी। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक कोविड टीके की पहली डोज ले चुका है। सरकार ने दूसरी डोज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड प्रबंधन के लिए यहां टीम-09 की बैठक के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। आज प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर नागरिक कोविड टीके की पहली खुराक का कवच प्राप्त कर चुका है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। सभी स्वास्थ्यकर्मी, निगरानी समिति के सदस्य, जिला प्रशासन के अधिकारी और वह सभी जिन्होंने स्वेच्छा से अपना टीकाकरण कराया, बधाई के पात्र हैं। सभी का अभिनंदन।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक 26 करोड़ 32 लाख से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है। 70 फीसदी से अधिक वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 70 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। 28 फरवरी तक के लक्ष्य के सापेक्ष पात्र 64.08 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रीकॉशन डोज भी मिल चुकी है। अब किशोर वर्ग को टीके की दूसरी डोज देने का समय भी आ गया है। जरूरत है कि प्रदेश में और भी तेजी से टीका लगाया जाए।

प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर नियंत्रण में है। औसतन दो लाख से ढाई लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 17 जनवरी के एक लाख से अधिक एक्टिव केस के सापेक्ष आज 15 दिनों में 50 प्रतिशत गिरावट हो चुकी है। वर्तमान में 41 हजार 795 एक्टिव केस हैं। स्पष्ट है कि बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं। पिछले 24 घंटों में दो लाख 30 हजार 856 कोरोना टेस्ट किए गए। उसमें 5, 052 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए। इसी अवधि में 10 हजार 398 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। यह अच्छे संकेत हैं। कोरोना की हार तय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरात्रि पर वाराणसी में लोग उत्साह और उमंग के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुचेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन सभी की सुरक्षा-सुविधा का पूरा ध्यान रखे। महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन समय से सभी तैयारियां पूरी कर ले। सीएम हेल्पलाइन के जरिए अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाए।

संवाददाता मोहम्मद उरूज़ की रिपोर्ट…