घायल पुलिसकर्मी की मौत, इलाज में देरी व लापरवाही के आरोप
आगरा, 01 फरवरी। आगरा के एक निजी अस्पताल में देर रात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्कों और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की बात कही है। जानकारी के अनुसार टूंडला थाना में कार्यरत सिपाही प्रेम सिंह सोमवार रात अपनी ड्यूटी समाप्त कर एत्मादपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एत्मादपुर में हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में प्रेम सिंह बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां से उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। परिजन का आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने 23 हजार रुपो जमा करने के बाद ही इलाज करने की बात कही। रुपये जमा करने के बाद भी सिपाही प्रेम सिंह के इलाज में लापरवाही बरती गयी। इससे देर रात करीब 2: 30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी। परिजन ने डॉक्टर्स और स्टाफ पर इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
नौकरी से निकाले जाने से खफा कंपाउंडर ने डॉक्टर के 8 साल के बेटे को किया किडनैप…