अमेरिका में जनवरी में 35 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए…

अमेरिका में जनवरी में 35 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए…

वाशिंगटन, 01 फरवरी। अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच, जनवरी में 35 लाख से ज्यादा बच्चों में कोरोना के मामले दर्ज किए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एसोसिएशन की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि देश में 2020 में महामारी की शुरूआत के बाद से 1.14 करोड़ से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इनमें से लगभग 20 लाख मामले पिछले दो सप्ताह में जोड़े गए हैं।

एएपी ने कहा, 27 जनवरी को समाप्त सप्ताह के लिए देश में 808,000 से ज्यादा बच्चों में कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इस सप्ताह बच्चों के कई मामले जोड़े गए, जिसने 2021 में डेल्टा वृद्धि के चरम स्तर को तिगुना कर दिया।

यह लगातार 25वें सप्ताह में अमेरिका में बच्चों के कोरोना मामले 100,000 से ऊपर दर्ज किए गए।

एएपी के अनुसार, सितंबर 2021 के पहले सप्ताह से, लगभग 64 लाख बच्चों के मामले सामने आए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…