चुनावी रंजिश में हुई किसान की हत्या के मामले मे 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
दरोगा के पिता के हत्यारे भी पुलिस की पकड़ से दूर: पुलिस के प्रति बढ़ रहा है ग्रामीणों में रोष
मलिहाबाद। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र माल थानान्तर्गत बेखौफ हत्यारों द्वारा 3 दिन पूर्व चुनावी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार हत्यारों को पकड़ने में माल पुलिस नाकाम साबित हो रही है।छोटी-छोटी घटनाओं का खुलासा कर अपनी पीठ थपथापने वाली माल पुलिस के हाथ इस मामले मेंं अभी तक खाली हैं। यहाँ बताते चलें कि 5 माह पूर्व माल थाना क्षेत्र के ही ग्राम अटारी में हुई तेजा महाराज की हत्या में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इसी तरह दनौर में राकेश उर्फ टिकेट की हुई सनसनीखेज हत्या कांड के बाद अभी भी अपराधी पकड़ से दूर है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ह्रदेश कुमार ने पुलिस को हत्याकांड के जल्द खुलासे के सख्त निर्देश दिए थे। मृत्तक की पत्नी सुमन ने गांव के ही पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह चौहान व छोटू उर्फ छोटक्के मौर्य पर हत्या की आशंका जताते हुए अभियोग पंजीकृत कराया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस फॉरेंसिक व सर्विलांस टीम की मदद से हत्यारों की
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
तलाश कर रही है।मृतक राकेश कुमार पत्नी सुमन और 7 वर्षीय पुत्र अंश व एक पुत्री आर्वी 4 वर्ष के साथ रहता था। शुक्रवार अपरान्ह करीब 3 बजे खेत मे पानी लगाने गया था।शनिवार सुबह 9 बजे ग्राम अमलौली निवासी प्रहलाद सिंह के बाग में राकेश कुमार का शव पड़ा मिला था। हत्यारो ने बेरहमी से राकेश के सिर और पीठ पर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। 3 दिन बीत जाने के बाद भी माल पुलिस हत्यारों को नही पकड़ सकी है, जिससे मृत्तक के परिजन काफी मायूस नज़र आ रहे है। मृत्तक की पत्नी ने माल पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि जिन लोगो ने मेरे पति को ढूंढने में मदद की थी पुलिस उन्ही को उठाकर परेशान कर रही है। उधर 5 महीने पूर्व हुई तेज नारायण उर्फ तेजा महाराज की हुई हत्या के मामले में परिजनों को अब माल पुलिस से किसी तरह की न्याय की उम्मीद नही है, उनका आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा होगा।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
नौकरी से निकाले जाने से खफा कंपाउंडर ने डॉक्टर के 8 साल के बेटे को किया किडनैप…