दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज…
मुंबई, 21 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
निर्देशक शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा की मुख्य भूमिका है। फिल्म गहराइयां के ट्रेलर में दीपिका और सिद्धांत के बीच केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में कई किसिंग और इंटीमेट सीन्स की झलक दिखाई गई हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है।
जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई फिल्म
‘गहराइयां’ का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी, 2022 को होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…