सलमान खान ने गमछा बांध कर शेयर की तस्वीर…
मुंबई, 21 जनवरी। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपने सिर पर गमछा बांधकर एक तस्वीर शेयर की है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह अपने सिर पर गमछा बांधे नजर आ रहे हैं। इसके साथ सलमान खान ने लिखा है, “मैं विज्ञापन और ट्रेलर आदि पोस्ट करता हूं… अपने ही ब्रांड है न… समझे क्या? सब सुन रहा हूं, मैं आपको देख रहा हूं, मैं आपको सुन रहा हूं। आज एक पोस्ट कल एक टीजर।”
सलमान खान की इस पोस्ट के बाद फैंस कन्फ्यूज हो गए कि आखिर वह कहना क्या चाह रहे हैं। कुछ फैंस ने कयास लगाया कि शायद वह फिल्म ‘टाइगर 3’ के टीजर की बात कर रहे हैं।
सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में कैमियो रोल करते दिखाई देंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…