चिंता का ग्रहण मिटाने के लिए बाटी सौहार्द की चाय…ज्योति बाबा…
राष्ट्रवादी सोच के तहत ठंड निवारण चाय वितरण…ज्योति बाबा…
कानपुर। अत्यधिक ठंड के चलते लोगों में चिंता व अवसाद के लक्षण तेजी से परिलक्षित हो रहे हैं इसीलिए इस समय प्रेम मित्रता और सौहार्द बढ़ाने के लिए हर गली में चाय वितरण व अलाव जलाने के कार्य स्वेच्छा से सभी देशभक्त और तेजी से करें,उपरोक्त बात श्री श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत महाराणा मंदिर रावतपुर के पास चाय वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के बीच डर दहशत और ठंड के चलते लोगों को चाय मानसिक शांति व सहयोग का एहसास दिलाती है तथा मानवीय मूल्यों के प्रति आस्था बढ़ाने के साथ-साथ मिलजुलकर महामारी से लड़ने का विजई हौसला भी देती है इससे पूर्व महंत राम अवतार दास ने ज्योति बाबा को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया, चाय वितरण में अन्य प्रमुख विमल माधव,लाजवंती श्रवण कुमार इत्यादि थे।
हरदीप सिंह सहगल
मीडिया प्रभारी
श्री श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…