रतनइंडिया एंटरप्राइजेज अपनी इकाई कोकोब्लू रिटेल में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी…
नई दिल्ली, 12 जनवरी। इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन समाधान और ताप ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाली कंपनी रतनइंडिया एंटरप्राइजेज ने ई-कॉमर्स कारोबार के संचालन के लिए बुधवार को अपनी इकाई कोकोब्लू रिटेल लिमिटेड में 350 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोकोब्लू इस कोष का उपयोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने, भारत की ई-कॉमर्स मंचों पर चुनिंदा ब्रांड मालिकों एवं विक्रेताओं के लिए उपभोक्ताओं को प्रौद्योगिकी के जरिये पहुंच देने के लिए करेगी।
रतनइंडिया की व्यवसाय प्रमुख अंजली रतन नाशियर ने कहा कि इस निवेश से कोकोब्लू भारत के निरंतर बढ़ते ई-कॉमर्स परिदृश्य में प्रमुख ब्रांड मालिकों और विक्रेताओं को महत्व देने की स्थिति में होगी।
कंपनी ने कहा कि कोकोब्लू भारत के कई बड़े और छोटे ब्रांड को प्रमुख ऑनलाइन मंचों पर लाने के लिए उनके साथ साझेदारी करेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…