एनिकट कैपिटल ने ऋण फंड के जरिये 875 करोड़ रुपये जुटाए…
नई दिल्ली, 12 जनवरी। एनिकट कैपिटल ने अपने दूसरे ऋण कोष ग्रांड एनिकट फंड-2 के जरिये 875 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
एनिकट ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बाजार नियामक सेबी से जीएएफ-2 के माध्यम से 700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली थी जिसे 300 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। इस फंड के माध्यम से कंपनी को 875 करोड़ रुपये जुटाने में सफलता मिली है।
एनिकट के मुताबिक, शुरुआती दौर के 12 स्टार्टअप में सफल निवेश किए जा रहे हैं जिनका आकार 15 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये तक का है। इस फंड की राशि का निवेश उपभोक्ता ब्रांड, प्रौद्योगिकी, खानपान, वित्त-प्रौद्योगिकी से जुड़ी करीब 30 कंपनियों में करने की योजना है।
एनिकट कैपिटल के सह-संस्थापक एवं प्रबंध साझेदार आई ए एस बालमुरुगन ने कहा, ‘‘एनिकट शुरुआती दौर वाली नई कंपनियों को वित्त मुहैया कराएगी। हम वित्त की कमी का सामना कर रहे स्टार्टअप एवं फर्मों को निवेश मुहैया कराएंगे।’’
वर्ष 2016 में गठित एनिकट कैपिटल फिलहाल दो ऋण एवं एक एंजल फंड का परिसंपत्ति प्रबंधन कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…