कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर सख्त हुई खाकी…

कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर सख्त हुई खाकी…

गुरुग्राम/हरियाणा। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को बिना मास्क पहने और बिना वैक्सीन के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 785 लोगों का चालान कर 3,92,500 रुपये वसूले गए। यही नहीं दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने वाले 17 प्रतिष्ठानों का चालान कर उनसे 85 हजार रुपये वसूले गए।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी हैं। लोग दिशा-निर्देशों का पालन करें इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने पहले जागरूकता के ऊपर जोर दिया। अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी गई है। सरकार द्वारा स्कूल, कालेज, थियेटर, सिनेमा हाल और जिमों को बंद करने का निर्देश है। शादी समारोह में 100 और दाह संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकते हैं। यही नहीं बिना कोरोना वैक्सीन लगे लोगों की संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश न करने देने के आदेश हैं। इसके अतिरिक्त हाई अलर्ट जिलों में बाजार भी शाम छह बजे तक खुले रहेंगे। निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों पर 500 रुपये और निर्देशों का उल्लंघन न करने वाले प्रतिष्ठानों पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…