ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 11 मिनट में हवाईअड्डे से एम्स तक पहुंचाया दिल…

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 11 मिनट में हवाईअड्डे से एम्स तक पहुंचाया दिल…

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल्ली हवाईअड्डे से एम्स का रास्ता 11 मिनट में तय कर प्रत्यारोपण के लिए दिल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 10 बजे एम्स से प्रो. आरती विज ने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 पर चंड़ीगढ़ से इंडिगो की उड़ान के जरिए दोपहर 1:40 बजे प्रत्यारोपण के लिए दिल आने वाला है। जिसे तुरंत एम्स पहुंचाना है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह समेत अन्य की एक टीम बनाई गई। टीआई ने एंबुलेंस का खुद नेतृत्व किया और हवाईअड्डे से एम्स तक 12 किमी का सफर 11 मिनट में तय कर दिल को पहुंचाया।

सामान्य तौर पर इस रास्ते को भीड़ के चलते तय करने में 40 मिनट लग जाते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के मुताबिक सूचना मिलने के बाद दक्षिणी जिले के ट्रैफिक आला अधिकारियों ने तुंरत योजना बनाई और दिल एम्स तक पहुंचाया है। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक प्रत्यारोपण के केस में शरीर के अंग का समय पर मिलना बेहद जरूरी होता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…