पति से झगड़ा कर मां ने ढाई वर्षीय मासूम को जहर देकर मारा…
मोदीनगर (गाजियाबाद)। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर में बीती रात पति से झगड़ा कर मां ने ढाई वर्षीय मासूम की जहर देकर हत्या कर दी। मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपित मां के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना के बाद से ही आरोपित मां फरार है। उधर, मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है।
गांव सैदपुर के रहने वाले आकाश चौधरी किसान हैं। पांच साल पहले उनकी शादी मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ की रहने वाली सोनम से हुई थी। वर्ष 2019 में सोनम ने बेटे अक्षित को जन्म दिया। आकाश के अनुसार, साल 2020 से उनके बीच अनबन होने लगी। चार जनवरी की शाम भी उनके बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद सोनम अपने बेटे अक्षित को लेकर कमरे में चली गई। पांच जनवरी की सुबह आकाश अपनी मां प्रेमवती के साथ खेतों पर चले गए। खेत से काम निपटाकर जब वे घर लौटे तो देखा कि अक्षित चारपाई पर बेसुध पड़ा है। उनके बराबर में जहरीले पदार्थ की खाली बोतल पड़ी है। सोनम खाट के पीछे खड़ी रो रही है। आकाश आनन-फानन में अक्षित को मोदीनगर के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आकाश के अनुसार, सोनम ने अक्षत को खाने में जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। सोनम ने दी थी धमकी : आकाश के अनुसार, चार जनवरी की शाम जब उनकी सोनम से लड़ाई हुई तो सोनम ने धमकी दी कि अक्षत को जहर देकर वह खुद भी मर जाएंगी। इसके बाद रात में ही उसने दूध में जहर मिलाकर बेटे की दे दिया। यदि उस समय ही आकाश इस बात को गंभीरता से लेकर सतर्क हो जाते, तो शायद अक्षत की मौत ना होती। 10 दिन पहले ही आई थी घर : आकाश के अनुसार, 2021 में पत्नी सोनम अपने मायके गई थी। वहां से करीब डेढ़ महीने तक वह वापस नहीं आई। ससुराल जाकर उन्हें ज्ञात हुआ कि सोनम ने तो दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद भी वह कई महीने तक सैदपुर नहीं आई। करीब 10 दिन पहले ही वह यहां आई और अपने किए का पछताते हुए आकाश के साथ रहने लगी। एक-दो दिन बाद से उनके बीच फिर विवाद होने लगे। बात एक-दूसरे को मरने-मारने तक पहुंच गई थी, लेकिन आकाश सब सहते रहे।
आकाश की तहरीर पर सोनम के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अक्षत का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीम सोनम की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा
-सुनील कुमार, सीओ, मोदीनगर।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…