समाजवादी सांस्कृतिक ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन सलेमपुर बीबी में सम्पन्न…
उत्तर प्रदेश कासगंज के सलेमपुर बीबी मैंसमाजवादी पार्टी कासगंज के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्रसिंह यादव के आवाहन पर आज 4 जनवरी को कासगंज बिधान सभा क्षेत्र के गाँव बीबी सलेमपुर मे समाजवादी सांस्कृतिक ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन अजयपाल सिंह यादव के द्वारा कराया गया तथा इस कार्यक्रम नेतृत्व किशन गौड पंडा ने किया। गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के मंचन द्वारा समाजवादी पार्टी की नीतियां और योजनाएं जन जन तक पहुंचाई गयीं।
कार्यक्रम आयोजक अजयपाल सिंह यादव ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग भाजपा के शासन में परेशान है किसान, वेरोजगार, युवा, छात्र, मजदूर किसी का भी हित इस सरकार में नहीं हुआ। बढ़ती हुयी मंहगाई, वेरोजगारी ने हर वर्ग को पीछे धकेलने का काम किया। आज हर वर्ग श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री चाहता है।
कार्यक्रम का संचालन जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव ने किया
कार्यक्रम में मानपाल सिंह वर्मा पूर्व मंत्री, अविनाश राजपूत, रामवीर सिंह लोधी, देवप्रकाश लोधी, देवेंद्र सिंह लोधी, सचिन यादव, जितेन्द्र सिंह यादव, जसवीर सिंह यादव, ठाकुरदास लोधी, बिजेंद्रसिंह गौर, अबधेश सिंह सोलंकी, क्षेत्रपाल सिंह, वी के राजपूत, बृजेश यादव पहलवान, अभय यादव, लोधी राकेश राजपूत आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम के दौरान अशोक यादव, राजेश अग्रवाल, ओमशिव मिश्रा, मनोज यादव, मुनीश चौधरी, उमेश चन्द्र मौर्य, गुड्डू प्रधान, सतेंद्र आर्य, धीरेन्द्र यादव, राजीव कुमार, धर्मेन्द्र यादव, आशीष यादव, वसीम खान, मंजू यादव, पूनम वशिष्ठ, अख्तर पठान आदि हजारो कार्यकर्ताओ उपस्थित हुऐ ।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…