सेविला ने जीत दर्ज कर रीयाल मैड्रिड से अंतर कम किया…
बार्सिलोना, 04 जनवरी। सेविला ने कैडिज को 1-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रीयाल मैड्रिड की बढ़त को कम किया जबकि एथलेटिक बिलबाओ के लिये ओइहान सांसेट ने हैट्रिक जमायी।
लुकास ओकाम्पोस के दूसरे हॉफ में किये गये गोल की मदद से सेविला को यह जीत मिली। इससे उसके और रीयाल मैड्रिड के बीच अब केवल पांच अंक का रह गया है। शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड के 20 मैचों में 46 और सेविला के 19 मैचों में 41 अंक हैं।
रीयाल मैड्रिड को रविवार को गेटाफे के हाथों हार झेलनी पड़ी थी जो उसकी सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 15 मैचों में पहली हार थी। बिलबाओ ने एक अन्य मैच में मिडफील्डर सांसेट की हैट्रिक की बदौलत ओसासुना को 3-1 से हराया। विल्लारीयाल ने भी लेवांटे को 5-0 से करारी शिकस्त दी। उसकी तरफ से गेर्राड मोरेनो ने दो गोल किये। विल्लारीयाल की यह सभी प्रतियोगिताओं में लगातार छठी जीत है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…