नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना, पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी…
मुंबई, 04 जनवरी। कोरोना पूरे देश में एक बार फिर लौट आया है। कोविड का कहर धीरे-धीरे तेजी बढ़ता जा रहा है। ये महामारी अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है। कोविड महामारी अपने पैर पसारते हुए कई सितारों के घरों तक पहुंच चुकी है। 2 हफ्ते पहले नकुल मेहता कोविड पॉजीटिव पाए गए थे, उसके बाद उनकी पत्नी जानकी पारेख भी को कोरोना हो गया। अब खबरें आ रही हैं कि नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे सूफी भी संक्रमित हो गए हैं। नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेटे को कोरोना होने की खबर दी। जानकी पारेख ने अपने पोस्ट में बताया कि नन्हें सूफी को बुखार किस तरह बढ़ गया और धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिर सूफी को अस्पताल ले जाया गया जहां बुखार को कम करने के लिए ब्लड टेस्ट, आरटीपीसीआर, एंटीबायोटिक्स, और इंजेक्शन छोटे से सूफी को लगाए गए। जानकी पारेख ने सभी माता-पिता से रिक्वेस्ट भी की है कि वो इस समय अपने बच्चों को घर से बाहर ना जाने दें क्योंकि ना तो उन्हें वैक्सीन लगी है और ना ही छोटे बच्चे मास्क पहनते हैं। ऐसे में उनका घर से निकला काफी मुश्किल हो सकता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…