सीएम योगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- एक्सिडेंटली हिन्दू नहीं बोल सकते खुद को हिन्दू…
अमेठी, 03 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास तथा 200 शय्या युक्त जिला स्तरीय रेफरल चिकित्सालय, तिलोई का लोकार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि राहुल गांधी एक्सीडेंटल हिंदू हैं। वह केरल में जाकर अमेठी की बुराई करते हैं। पूरे कोरोनाकाल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लोगों के साथ धोखा किया। सीएम ने आगे कहा कि ये दोनों लोग पर्यटन के लिए यूपी आते हैं।
कुछ समय पहले अमेठी में राहुल गांधी की ओर से दिए गए ‘महात्मा हिंदू थे और गोडसे हिंदूवादी था’ वाले बयान का जवाब सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों में कोई छुपाव नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव में ही अमेठी की याद आती है। जब यहां की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो कुछ भी नहीं किया और अब चुनाव आए हैं तो फिर यहां आ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने। जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते। कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था। योगी ने कहा प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…