सीएम योगी ने प्रदेश के स्कूलों को दिए निर्देश, वैक्सीनेशन कराने वाले बच्चों को मिलेगा 2 दिनों का अवकाश…

सीएम योगी ने प्रदेश के स्कूलों को दिए निर्देश, वैक्सीनेशन कराने वाले बच्चों को मिलेगा 2 दिनों का अवकाश…

लखनऊ, 03 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते सोमवार को पूरे प्रदेश भर में 15 से 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चों को  वैक्सीनेटेड करने के लिए नए अभियान की शुरुआत की गई। इसी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने हेतु प्रदेश के स्कूलों को वैक्सीनेशन कराने वाले बच्चों को छुट्टी के निर्देश दिए हैं।

बच्चों को दो दिन का मिलेगा अवकाश : सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़े अभियान की शुरुआत करने के साथ साथ उनकी सुविधा के लिए प्रदेश के स्कूलों को बड़ा आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन वाले दिन तथा अगले दिन वैक्सीनेशन कराने वाले बच्चों को स्कूल से छुट्टी दी जाएगी। सीएम योगी की ओर से यह आदेश बच्चों को वैक्सिनेशन की लिए प्रेरित करने हेतु दिया गया है।

आज से शुरू हुआ बच्चों के वैक्सीनेशन का महा अभियान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के गति पकडऩे के साथ ही ओमिक्रान वैरिएंट के प्रभावी होने के बीच में उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से बच्चों (15 से 18 वर्ष) का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रदेश के किशोरों को टीके के रूप में आज से कोरोना का सुरक्षा कवच मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में 15 से 18 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर कहा कि कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए सरकार सतर्क है और सभी ऐहतियात बरते जा रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…