बड़ा हादसा, नदी में गिरी पूरी बस…

बड़ा हादसा, नदी में गिरी पूरी बस..

नवजात समेत 3 लोगों की मौत, 28 घायल

अलीराजपुर/मध्यप्रदेश : नए साल की शुरुआत जम्मू स्थित कटरा में माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ के साथ हुई थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई,इसके बाद साल के पहले ही दिन शनिवार 1 जनवरी को हरियाणा में भूस्खलन की दर्दनाक घटना और आज दो जनवरी को मध्य प्रदेश में एक बस के नदी में गिरने के साथ कहा जा सकता है कि साल की शुरुआत बेहद खराब रही है।दरअसल मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में रविवार सुबह एक बस के नदी में गिर जाने से इसमें सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा अलीराजपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गुजरात सीमा से सटे चांदपुर में हुआ, उन्होंने कहा कि यह निजी बस गुजरात के छोटा उदयपुर से अलीराजपुर आ रही थी, तभी बस मेलखोदरा नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी।

हादसे में कैलास मैडा (48), उनकी पत्नी मीराबाई (46) एवं एक साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में घायल 28 लोगों को जिला अस्पताल अलीराजपुर में भर्ती कराया गया है। चांदपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है,पुलिस अधीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि डॉक्टरों को घायलों के उचित इलाज के आदेश को दिए गए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट