लखीमपुर हिंसा में 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में 2 किसान गिरफ्तार.
बरेली, 02 जनवरी। लखीमपुर हिंसा के दौरान तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में दो किसानों को गिरफ्तार किया गया है। तिकुनिया में बीते साल 3 अक्टूबर को हिंसा हुई थी। इसी केस में विशेष जांच कमिटी ने दोनों किसानों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। लखीमपुर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। तिकुनिया हिंसा के बाद करीब दो महीने से आरोपी किसान कमलजीत सिंह (29) और कवलजीत सिंह उर्फ (35) पुलिस से छिप रहे थे। विशेष जांच कमिटी ने पूर्व में हिंसा के कुछ संदिग्धों की फोटो जारी की थी, जिसमें यह दोनों किसान भी शामिल थे। अब जांच अधिकारी इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड कस्टडी मांगेंगे। बता दें कि अब तक पूर्व बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में छह किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, अवतार सिंह, और रणजीत सिंह शामिल है। पुलिस ने पहले बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की शिकायत पर हत्या और दंगा भड़काने के आरोपों में अज्ञात किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। सुमित जयसवाल भी चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के साथ सह-आरोपी हैं। वहीं सुमित द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में इन पांच लोगों की मौत का जिक्र नहीं था, जिन्हें कथित तौर पर आशीष के काफिले ने कुचल दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट