14 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सरकारी विद्यालय…

14 जनवरी तक बंद रहेंगे आठवीं तक के सरकारी विद्यालय…

नोएडा। जिले में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के सरकारी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। शासन ने पहली बार शिक्षा विभाग को स्कूलों में इस तरह का अवकाश करने के आदेश दिए हैं। अबतक ठंड बढ़ने पर अवकाश घोषित करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की रहती थी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि शासन से शीतकालीन अवकाश के लिए आदेश प्राप्त हुए हैं। विभाग ने भी सभी सरकारी स्कूलों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। 15 जनवरी से विद्यालयों में पुन: पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। बीएसए के मुताबिक यह आदेश सिर्फ सरकारी विद्यालयों के लिए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विद्यालयों में अवकाश घोषित कराने के लिए अभी तक उनके पास कोई आदेश नहीं आया है। जबकि, यदु पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मृणालिनी सिंह ने बताया कि सीबीएसई से अभी तक उन्हें अवकाश को लेकर कोई आदेश नहीं मिला। स्कूल अपने स्तर से ही प्रत्येक वर्ष की भांति 9 जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश देगा।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रकोप के चलते ऑल ऑल नोएडा स्कूल पैरंट एसोसिएशन ने भी विद्यालयों से स्कूल बंद करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से बढ़ रहा है। टीकाकरण न होने से बच्चों को संक्रमण का ज्यादा खतरा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि राजधानी दिल्ली की तरह प्रदेश के सभी स्कूल बंद कर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कराएं। वहीं, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी तेजी से टीका लगाया जाएं, ताकि वह संक्रमण से बच सकें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…