पंचायत का सरकारी रिकॉर्ड जमा नहीं कराने पर मामला दर्ज…
बल्लभगढ़, 27 दिसंबर । पंचायत का सरकारी रिकॉर्ड जमा नहीं कराने को लेकर अदालती आदेश पर कैल गांव के पूर्व सरपंच के खिलाफ सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बीडीपीओ के अनुसार ग्राम पंचायत कैलगांव का सरपंच सागर था। जो कि बल्लभगढ़ उपमंडल में आता है। पंचायत का कार्यकाल फरवरी 2021 में पूरी हो गया।
बीडीपीओ के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच सागर को ग्राम पंचायत का पूरा रिकॉर्ड सौंपना कानूनीतौर पर जरूरी था, लेकिन पूर्व सरपंच ने आज तक रिकॉर्ड नहीं सौंपा। 25 फरवरी 2021 को रिकॉर्ड जमा कराने के लिए पूर्व सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उसके बाद 8 मार्च 2021 को आरोपी को ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड जमा करने और उसके लिए दो अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने के लिए भेजा गया, बावजूद इसके उसने रिकॉर्ड जमा नहीं कराया। इस बीच गांव के सचिव ने बीडीओ को सूचित किया कि उसने आरोपी से सभी रिकॉर्ड सौंपने के लिए कह, लेकिन उसने रिकॉर्ड जमा नहीं कराया। इसके बाद एसडीएम बल्लभगढ़ को 30 मार्च 2021 को सर्च वारंट जारी करने का अनुरोध किया गया। लेकिन कुछ सरकारी कार्य और कोविड-19 महामारी के कारण वारंट जारी नहीं किया गया। उसके बाद 18 अक्तूबर 2021 को रिकॉर्ड तलाशने के लिए पूर्व सरपंच के तलाशी वारंट जारी किया गया। उसके बाद सेक्टर-58 के इंस्पेक्टर ने स्प्ष्ट किया था कि तलाशी करने पर रिकॉर्ड नहीं मिला।
इसके बाद तीन नवंबर को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम को रिर्पोट भेज दी गई। पता चला कि 7 अप्रैल 2021 को पूर्व सरपंच सागर ने पुलिस को बताया कि जब वह रिकॉर्ड जमा कराने के लिए बीडीपीओ कार्यालय आ रहा था तभी कैलगांव मस्जिद के पास से उसका रिकॉर्ड वाला बैग कहीं खो गया है। आरोप है कि रिकॉर्ड खोने की रिपोर्ट पूर्व सरपंच ने किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नहीं दी, बल्कि आरोपी ने मात्र पुलिस में डीडी दर्ज कराकर मात्र कागजी औपचारिकता पूरी की और यह सब उसने अपनी जान बचाने के लिए किया। आरोप है कि आरोपी ने ग्राम पंचायत की मूल्यवान संपत्ति/दस्तावेजों को बेइमानी से अपने पास रखा है और उसने सरकार और ग्राम पंचायत को भी धोखा दिया।
इधर, विकास कार्यों के निरीक्षण एवं पंचायत निधि के गबन एवं आरोपी द्वारा दुरूपयोग करने के संबंध में गांव के पंच एवं कुछ ग्रामीणों से आरोपी के खिलाफ अनेकों शिकायत थी।
रिकॉर्ड को तैयार कराकर वह जब बीडीपीओ कार्यालय जा रहा था तो कैलगांव में मस्जिद के पास उसके रिकॉर्ड वाला बैग चोरी हो गया। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट