युवेंटस ने कैगलियारी को हराकर वर्ष का सकारात्मक अंत किया…
मिलान, 22 दिसंबर। युवेंटस ने कैगलियारी को 2-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में शीर्ष चार टीमों के करीब पहुंचने की तरफ कदम बढ़ाने के साथ ही वर्ष का सकारात्मक अंत भी किया।
मोइज कीन और फेडरिको बर्नारडेची ने युवेंटस की तरफ से गोल किये जिससे उसके और चौथे नंबर पर काबिज अटलांटा के बीच केवल चार अंक का अंतर रह गया है। अटलांटा ने जेनोवा के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटे।
अटलांटा के 38 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है जो चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने के लिये अंतिम स्थान होता है।
अटलांटा के पास नैपोली और एसी मिलान (दोनों 39 अंक) को पीछे छोड़कर इंटर मिलान (43 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका था लेकिन दूसरे डिवीजन में खिसकने के कगार पर खड़ी जेनोआ की टीम से अंक बांटने से उसे नुकसान हुआ। युवेंटस 34 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।
इस बीच सालेरनिटाना के कुछ खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के कारण उडिन्से के खिलाफ उसका मैच नहीं हो पाया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…