दो और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित, एक ही टीम के 8 सदस्य पॉजिटिव होने बढ़ी मुश्किलें…
मैड्रिड, 22 दिसंबर। रीयाल मैड्रिड के डेविड अलाबा और इस्को अलारकॉन का भी कोविड-19 के लिए गए परीक्षण पॉजिटिव आया है जिससे इस बीमारी से संक्रमित होने वाले उसके खिलाड़ियों की संख्या आठ हो गयी है।
रीयाल मैड्रिड के संक्रमित खिलाड़ियों की सूची में डिफेंडर अलाबा और मिडफील्डर अलारकॉन का नाम जुड़ने से स्पेन के इस क्लब की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
लुका मोड्रिच, मार्को असेंसियो, रोडग्योरो, गैरेथ बेल, मार्सेलो और गोलकीपर एंड्री लुनिन पहले ही परीक्षण पॉजिटिव आने के कारण बाहर हैं।
यह भी पढ़ें: बघेल कैबिनेट.. बदलेंगे चेहरे? आखिर किसकी होगी छुट्टी और कौन सा नया चेहरा होगा शामिल?
इनमें से कोई भी खिलाड़ी स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा।
बिलबाओ भी चार खिलाड़ियों के बिना खेलेगा जिनमें स्पेन के गोलकीपर उनाई सिमोन और डिफेंडर इनिगो मार्टिनेज शामिल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…