रश्मि और अभिजीत से हुई भयंकर लड़ाई, देवोलीना ने कहा- चप्पल उठाकर मारूंगी…
मुंबई, 17 दिसंबर। कहते हैं कि दोस्ती जितनी गहरी होती है, दुश्मनी भी उतनी गहरी होती है। कुछ ऐसा ही ‘बिग बॉस 15’ की वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट देवोलीना और रश्मि देसाई के बीच देखने को मिल रहा है। सीजन 13 से शुरू हुई दोनों की दोस्ती, इस शो में बुरी तरह बिखर गई है। दोनों के बीच आए दिन किसी-न-किसी मुद्दे को लेकर लड़ाई हो रही है। आने वाले एपिसोड में जेल भेजने के लिए होने वाले टास्क में भी दोनों बुरी तरह भिड़ गए।
दरअसल, बिग बॉस ने कोई टास्क दिया था, जिसमें घरवालों को किसी एक सदस्य का नाम लेना था, जो जेल जाएगा। इस पर ज्यादातर लोगों ने देवोलीना का नाम लिया और उसका कारण भी बताया। अभिजीत बिचकुले ने भी देवो का नाम लेते हुए कहा कि वह उनकी दोस्ती पर खरी नहीं उतरीं। इस पर देवो ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी वह बिचकुले के साथ खड़ी रहीं। गुस्से में उन्होंने बिचकुले को जवाब से कहा, ‘चप्पल उठाकर मारूंगी, याद रखना।’
इसके बाद देवोलीना रश्मि देसाई से कहती हैं, ‘तुझे हर सीजन में कोई न कोई टट्टू चाहिए। तूने जो यहां स्टेमेंट दिया है, अगर वह बाहर देती, तो तुझे एक लाफा मारती।’ इस पर रश्मि गुस्से में कहती हैं कि देवोलीना को लोगों की जरूरत पड़ती है, उनको नहीं। इतना ही नहीं रश्मि देवो को इनसिक्योर तक बोल देती हैं। कहती हैं, ‘तू झूठी है, चार आंसू गिरा ले। आज बोलती हूं तू जलती है मुझसे, इनसिक्योर विमेन।’
बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच बचाव में पूरा घर आ जाता है। दोनों लड़ने के लिए टेबल पर चढ़ जाती हैं। इस दौरान रश्मि को जहां राजीव पकड़ते हुए दिखाई देते हैं, वहीं देवो को उमर और प्रतीक दूर करने की कोशिश करते हैं। अब पूरा मामला क्या है, यह आज के शो में नजर आएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…