अल्लू अर्जुन के बेटे ने पापा की फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए बनाया कार्ड, पापा ने कहा- तुमने मेरा दिन बना दिया…
मुंबई, 17 दिसंबर। अल्लू अर्जुन इस वक्त सेलिब्रेशन मोड में हैं। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा’ के फर्स्ट पार्ट को सोशल मीडिया पर ऑडियंस से खूब जमकर प्यार मिल रहा है। इन सबके बीच अल्लू अर्जुन के बेटे अयान ने भी इस फिल्म पुष्पा के लिए अपना प्यार दिखाया है जो अब फैन्स का भी दिल जीत रहा है।
अल्लू अर्जुन ने पापा की इस फिल्म के लिए कोरे कागज पर कुछ ड्रॉ किया है और इस फिल्म के लिए कुछ लिखा भी है। बेटे अयान के इस पोस्ट को अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, ‘थैंक यू सो मच मेरा चिन्नी बाबू। आई लव यू मेरे अयान। तुमने मेरी सुबह को इस कार्ड से और भी स्पेशल बना दिया।
अल्लू ने बेटे का यह कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें अयान ने एक कार्टून बनाया है और लिखा है, ‘ऑल द बेस्ट आइकन स्टार अल्लू अर्जुन।’
बता दें कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आई हैं। पुष्पा फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ समेत कुल 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…