चोरी प्रकरण : आईपीएस अफसर के बाद अब…
दो इंस्पेक्टरों पर भी गिर सकती है गाज…
गुरुग्राम/हरियाणा। गुरुग्राम में एक बिल्डर के फ्लैट से करोड़ों रुपये की चोरी मामले में संलिप्तता मिलने पर एक ओर जहां शुक्रवार को आईपीएस धीरज सेतिया को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, गुरुग्राम पुलिस के ही दो इंस्पेक्टरों पर भी जल्द गाज गिर सकती है। पुलिस की आंतरिक जांच में इस प्रकरण में दो इंस्पेक्टरों की भी संलिप्तता की बात सामने आई है। इनमें से एक अपराध शाखा प्रमुख और दूसरा शहर के एक थाने का प्रभारी बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को दिए बयान में ये साफ कर दिया था कि मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मामले में अभी तक पुलिस 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें एक दिल्ली पुलिस का एएसआई, गुरुग्राम के दो जाने-माने डॉक्टर और गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के अन्य साथी शामिल हैं।
गैंगस्टर विकास लगरपूरिया को बिल्डर के रुपयों के बारे में डॉ.सचेंद्र जैन नवल ने जानकारी दी थी। उसके बाद सेक्टर-84 स्थित सोसाइटी में बने फ्लैट के पास गैंगस्टर के गुर्गों ने फ्लैट को किराये पर लिया था। उसके बाद बिल्डर के दो अलग-अलग फ्लैट में 20 करोड़ से ज्यादा रखे रुपयों को चोरी किया था। चोरी करने के बाद गैंगस्टर के गुर्गों ने लगभग 14 करोड़ रुपये एक युवक को दिए थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट