सिर पर हथौड़े से हमला कर दो लाख रुपये लूटे…

सिर पर हथौड़े से हमला कर दो लाख रुपये लूटे…

गुरुग्राम/हरियाणा। कार शोरूम में काम करने वाले एक कर्मचारी के सिर पर हथौड़े से वार दो लाख रुपये और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम आठ दिसंबर की रात को दिया गया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत शनिवार को बादशाहपुर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में इस्लामपुर निवासी अभिषेक ने बताया कि वह सुशांत लोक-1 स्थित नेक्सा कार शोरूम में काम करता है। उसने बताया कि आठ दिसंबर की रात को वह अपना काम खत्म करने के बाद ड्यूटी से घर लौट रहा था। उसने रवि नेहरा से पैसे लेने थे। ट्यूलिप चौक पर रवि ने मिलकर उसे दो लाख रुपये दिए थे। वह पैसे लेकर अपने घर जा रहा था। इस बीच जब वह छैलुराम चौक पर पहुंचता तो वहां विश्वास, हितेश और उनके कुछ साथियों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके सिर पर हथौड़े से कई वार किया। इससे वह बेहोश होकर गिर गया। आरोप है कि हमलावर उसका मोबाइल और दो लाख रुपये भी छीन कर फरार हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायल को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने शनिवार को इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट