टीवीएस मोटर ने फिलीपीन बाजार में वाहन पेश किये…
चेन्नई, 10 दिसंबर। दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को अपनी प्रीमियम बाइक अपाचे आरआर 310 और 125 सीसी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क को फिलीपीन के बाजार में पेश करने की घोषणा की।
चेन्नई की कंपनी ने कहा कि उसने फिलीपीन में युवा ग्राहकों के लिए रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ टीवीएस अपाचे आरआर310 और विशेषताओं से भरपूर कनेक्टेड स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 पेश किया है।
इंडोनेशिया में कंपनी के अध्यक्ष निदेशक जे थंगराजन ने कहा, “हमें टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस एनटॉर्क 125 को फिलीपीन में इस वर्ग की सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं और आरटी-फाई तकनीक के साथ पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…