गति-केडब्ल्यूई तीन साल में देशभर में खोलेगा 12 स्थलीय बंदरगाह…
फारूख नगर (गुरुग्राम), 10 दिसंबर। ‘लॉजिस्टिक’ सेवा देने वाली कंपनी गति-केडब्ल्यूई ने हरियाणा में गुरुग्राम के फारूख नगर में शुक्रवार को अपना सबसे बड़ा स्थलीय बंदरगाह खोला। उसकी योजना अगले तीन वर्ष में देश में ऐसे 12 स्थलीय बंदरगाह खोलने की है।
इस बंदरगाह के जरिए उत्तर भारत में कम दूरी पर और देशभर में लंबी दूरी पर माल पहुंचाया जा सकेगा।
कंपनी ने कहा, ”तीन वर्ष में 12 स्थलीय बंदरगाह (एसटीसी) खोलने की योजना है। फारूख नगर के बाद मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर, नागपुर और हैदराबाद में भी ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे।”
यह स्थलीय बंदरगाह फारुख नगर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ‘वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे’ से लगा 1.5 लाख वर्ग फुट में फैला है। गति-केडब्ल्यूई का यह केंद्र ग्राहकों तक तेजी से सामान पहुंचाने में मददगार होगा।
गति लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पिरोजशॉ सरकारी ने कहा, ”फारूख नगर में हमारा पहला स्थलीय बंदरगाह खुलना गति के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह देशभर में स्थापित किए जाने वाले 12 आधुनिक, स्वचालित एवं पर्यावरण अनुकूल स्थलीय बंदरगाह में से पहला केंद्र होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…