हल्की बूंदाबांदी से भी कम नहीं हुआ वायु प्रदूषण..
गुरुग्राम, 03 दिसंबर | प्रशासन के लाख दावे वायु प्रदूषण के स्तर को कम नहीं कर पाए तो लोगों को आशा थी कि इंद्र देवता जहरीली हवा से राहत दिलाएंगे लेकिन बृहस्पतिवार शाम को हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद भी वायु प्रदूषण कम नहीं हुआ। लगा था कि तेज बारिश होगी तो प्रदूषण खत्म हो जाएगा।
शुक्रवार को पीएम 2.5 का स्तर 333 दर्ज किया गया। हालांकि बृहस्पतिवार को 403 दर्ज किया गया था। मानेसर में पीएम 2.5 का स्तर 338 दर्ज किया गया। एक माह से अधिक समय हो चुका है जहरीली हवा में सांस लेने को लोग मजबूर हैं। इसी लिए बारिश का इंतजार किया जा रहा है ताकि प्रदूषण का स्तर कम हो सके। बृहस्पतिवार को आशा थी कि राहत मिलेगी लेकिन जहरीली हवा से राहत नहीं मिली। इतनी बारिश भी नहीं हुई कि पेड़ों के पत्तों पर जमीन मिट्टी धुल जाए
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट