बीड़ी से केले के गोदाम में लगी आग, तीन झुलसे..
नई दिल्ली। सराए काले खां इलाके में बुधवार देर रात जलती बीड़ी फेंकने के चलते एक केले के गोदाम में आग लग गई। हादसे में तीन लोग झुलस गए। मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को गोदाम में निकाल कर सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब 1.35 बजे दमकल व पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने गोदाम में तीन लोगों जफरूद्दीन, फजल और दिलशेख को झुलसी हालत में पाया जिन्हें स्थानीय पुलिस और कैट्स की मदद से सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया। उधर, स्थानीय पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि जफरूद्दीन ने देर रात बीड़ी पीने के बाद बचा हुआ हिस्सा वहीं फेंक दिया था। जिसके चलते गोदाम में पड़े अखबार में आग लगी जो बाद में तेजी से फैल गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट