साइकिल रैली में 350 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा..
गुरुग्राम, 23 नवंबर | जिला युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार सुबह आठ बजे नेहरू स्टेडियम में साइकिल रैली निकाली गई। इसमें 350 प्रतिभागी शामिल रहे। यह रैली स्टेडिसम से शुरू होकर मोर चौक, राजीव होते हुए स्वतंत्रता सेनानी हॉल होते हुए वापस पहुंची। प्रतिभागियों ने ढाई किलोमीटर साइकिल चलाई।
इसके पहले रैली के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी में हमारे शहीदों का अभूतपूर्व योगदान है। जिसे किन्हीं अर्थों में भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को उन अमर बलिदानियों के योगदान से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए। युवा शक्ति के सार्थक प्रयासों से ही हम आने वाले पीढ़ियों को एक बेहतर व उन्नत समाज दे सकते हैं।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राज यादव ने बताया कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षो का उत्सव,आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आज इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। इसमें जिला खेल विभाग गुरुग्राम में कार्यरत प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे करीब 350 युवक व युवतियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर अधीक्षक देवेंद्र कुमार, अशोक दुआ, ललित, संदीप सहित जिला खेल कार्यालय में कार्यरक्त अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट