सभी दलों के प्रतिनिधियों से बीएलए की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध : उप निर्वाचन अधिकारी….
कुशीनगर, 22 नवंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक दौरान अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह मतदाता सूची में फार्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गई जो व्यक्ति सामान्य रूप से जनपद में 6 माह से अधिक समय से निवास कर रहे है वह व्यक्ति भी अपना नाम दर्ज करा सकता है परंतु पूर्व के निवास स्थान से मतदाता सूची से नाम कटवा कर ही दर्ज करा पाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अगला विशेष अभियान तिथि 27 नवंबर 2021 को निर्धारित है उन्होंने उक्त तिथि में राजनीतिक दलों से बीएलए की नियुक्ति कर सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक दौरान युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं को नाम बढ़ाने पर जोर दिया गया ताकि जनपद का जेंडर रेशियो तथा मतदाता सूची पूर्ण हो सके । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि अभी तक जनपद में बसपा द्वारा ही बीएलए की सूची उपलब्ध कराई गई है, अन्य राजनीतिक दलों से भी बीएलए की सूची उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से केशवनाथ उपाध्याय, कांग्रेस से आदित्य शाही, मा0क0पा0 से मोहन प्रसाद गौंड, समाजवादी पार्टी से राजीव यादव सहित, अयोध्या लाल धरिवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह के साथ निर्वाचन कार्यालय के निर्मल कुमार व कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट