भरथना एसडीएम ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण…
इटावा 22 नवंबर: भरथना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। मतदेय स्थलों का तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने निरीक्षण कर सम्बन्धित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
आपको बतादें भरथना की तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने बूथ संख्या- 47 व 48 पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरथना पहुँचकर उपस्थित बीएलओ और सम्बन्धित कर्मचारियों से किये गये कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की,साथ ही फॉर्म 6, 7 और फार्म 8 की प्रगति चैक की।
उन्होंने गरुड़ ऐप्प की ट्रेनिंग तथा 80 प्लस और दिव्यांग की पृथक से सूची बनाने के लिए निर्देशित किया। वहीं तहसीलदार श्रीमती जौहरी ने भरथनां के मतदेय स्थल संख्या- 20 प्रकाश इंटर कालेज,जनता इंटर कालेज बकेबर आदि बूथों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…