पिता का दोस्त बन महिला के खाते से 99 हजार उड़ाए…
ग्रेटर नोएडा। साइबर ठग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डन सोसाइटी ³निवासी महिला के खाते से 99 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी ने महिला के पिता का दोस्त बनकर जालसाजी को अंजाम दिया। उसने महिला से एक रुपये का लेन-देन कराया और खाते में सेंध लगा दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अरिहंत आर्डन सोसाइटी में निधि श्रीवास्तव परिवार के साथ रहती हैं। निधि ने पुलिस को शिकायत दी है कि रविवार की सुबह उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने उनसे कहा कि वह उनके पिता का दोस्त बोल रहा है। उसने उनके पिता का नाम भी लिया जिसकी वजह से उनको आरोपी पर शक नहीं हुआ। आरोपी ने अपनी कुछ मजबूरी बताकर पेटीएम पर कुछ रुपये भेजने के लिए कहा। उसने पहले महिला के खाते से एक रुपये का लेन-देन करवाया। इसके बाद उसने महिला के खाते से पांच से छह बार में 99 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर महिला को खाते से रुपये निकाले जाने की जानकारी हुई। इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…